अक्षत वर्माफ़िल्म लेखक, निर्माता और निर्देशक

अक्षत २०११ में अपनी पहली फ़िल्म "दिल्ली बैली" से प्रसिद्ध हो गये, जिसके लिए वह लेखक, सहायक निर्देशक, गीतकार व गायक थे। अमरीका की केलीफोरनिया युनिवर्सिटी में फ़िल्म लेखन के स्नातक अक्षत की पहली फ़िल्म अमरीकी थी, "द ओड" यानि "यशगान", जो २००८ में आई और जिसे निलांजन नील लाहिरी ने बनाया था।

२०१६ में उनकी लघु फ़िल्म "मामाज़ बॉयज़" और २०१८ में उनकी फ़िल्म "कालाकाँडी" आई थी जिसमें सैफ अली खान थे। इन दोनों फ़िल्मों के वह लेखन व निर्देशक थे। २०२२-23 में अक्षत एक सीरीयल के निर्देशन में व्यस्त हैं।

अक्षत का जन्म १९७२ में दिल्ली में हुआ, उनकी माँ अर्चना वर्मा हँस व कथादेश जैसी पत्रिकाओं से जुड़ी थीं तथा हिंदी साहित्य जगत में जानी जाती थीं। उनके पिता अंग्रेज़ी के प्रोफैसर थे।

Border-pic

होम पेज जायें