अविजित मुकुल किशोर अविजित मुकुल किशोर की फोटोग्राफी और फ़िल्म निर्देशन यात्रा
अविजित को उनके मित्र मुकुल के नाम से जानते हैं। उनका जन्म १९६९ में लखनऊ में हुआ और पढ़ाई दिल्ली में जहाँ उन्होंने हिंदू कॉलेज से इतिहास में स्नातक डिग्री ली। छोटी उम्र से ही मुकुल थियेटर और टीवी की दुनिया से जुड़ गये थे, जिसमें उन्होंने फैसल अल्काज़ी के नाटक ग्रुप और दिल्ली दूरदर्शन के साथ काम किया। फ़िर, पूना फ़िल्म इस्टिट्यूट से फोटोग्राफी का कोर्स करके वह मुम्बई आ गये।
१९९० के दशक के दूसरे हिस्से में, शुरु में बहुत सालों तक मुकुल ने टीवी और फ़िल्मों में फोटोग्राफर की तरह बहुत काम किया। सन् २००४ में उनकी निर्देशित पहली डाकूमैंट्री फ़िल्म "पारिवारिक एल्बम से कुछ तस्वीरें" (Snapshots from a Family Album) आयी जिसे कई फ़ल्म फैस्टिवल में भी जगह मिली।
तब से मुकुल का फोटोग्राफी और फ़िल्म निर्देशन का काम निरंतर चल रहा है। उनकी बनायी फ़िल्मों में दो प्रमुख विषय बार बार दिखते हैं - एक तो कला और कलाकारों की दुनिया और दूसरी, वास्तुशास्त्र यानि आरकिटेकचर और शहरों का जीवन। वह अनेकों भारतीय तथा अंतर्राषट्रीय फ़िल्म फैस्टिवलों में हिस्सा ले चुके हैं। वह फिल्मों और डाकूमैंट्री फिल्मों के प्रशिक्षण तथा समझने से जुड़े कामों में भी हिस्सा लेते हैं और उनके कई वीडियो यूट्यूब तथा फेसबुक पर उपलब्ध हैं।